दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ है। जहां पर हजारों की संख्या में लोग यहां पर मौजूद थे। वहीं इस दौरान यहां कथा सुनने आई एक नाबालिग युवती लापता हो गई है। बता दें कि ये 17 वर्षीय युवती बोरसी की निवासी हैं।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर एक बजे बोरसी क्षेत्र की 17 वर्षीय युवती अपनी मां और मामी के साथ जयंती स्टेडियम में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आई थी। कथा के दौरान उसने अपनी मां से कहा कि वह बाथरूम जा रही है। कथा समाप्त हो जाने के बाद भी जब किशोरी नहीं लौटी तो उसकी मां को चिंता हुई। उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी और परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की। पुलिस को भी सूचना दी गई। जब युवती का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामले में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि किशोरी 9वीं कक्षा की छात्रा है। जिस तरह से वह अपनी मां से झूठ बोलकर गई है, इससे ऐसा अंदेशा है कि उसका किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध था और वह उसी के साथ कहीं चली गई है। पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए टीम को भेज दिया है और जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।