वन व सहकारिता मंत्री कश्यप का पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर तीखा हमला
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन-सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कोयला घोटाले के मामले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी से मिलने की कोशिशों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि बघेल को जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी से मिलने की इतनी जल्दी क्यों है? मंत्री कश्यप ने आरोप लगाया कि सूर्यकांत तिवारी के द्वारा अदालत में याचिका दायर करने के बाद से बघेल को किसी तरह का डर सता रहा है।
कश्यप ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “बघेल को सूर्यकांत तिवारी से क्या काम है, और उनका रिश्ता क्या है?” उन्होंने कहा कि सूर्यकांत तिवारी पिछले दो साल से जेल में हैं और उन्हें जमानत भी नहीं मिल पाई है, फिर भी बघेल को उनसे मिलने की ऐसी आतुरता क्यों है?
मंत्री कश्यप ने कहा कि यह स्पष्ट हो रहा है कि बघेल को डर सता रहा है कि सूर्यकांत तिवारी उनके किसी राज का पर्दाफाश कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, “कोर्ट अपनी प्रक्रिया से काम करेगा, बघेल या कोई अन्य व्यक्ति इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।”
कश्यप ने यह भी आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए घोटाले के आरोपियों को संरक्षण दिया था और अब भी उनके प्रति यह समर्थन जारी है। उन्होंने बघेल पर निशाना साधते हुए कहा, “बघेल सिर्फ अपराधियों से मिलना चाहते हैं, उनकी वकालत करना चाहते हैं। यह घोटाला राजनीतिक मिलीभगत का परिणाम है और इसमें बघेल की भूमिका स्पष्ट है।”
मंत्री कश्यप ने स्पष्ट किया कि अब प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सुशासन चला रही है। उन्होंने कहा कि कानून अपने तरीके से काम करेगा और बघेल की वकालत के बावजूद दोषियों को कानून के दायरे में आना पड़ेगा।
कश्यप ने अंत में कहा, “छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का हक मारने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, और अब किसी भी दोषी को बचने का मौका नहीं मिलेगा।”