धर्मेन्द्र यादव / नगरी – नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 के निवासियों ने क्षेत्रीय दौरे में पहुंचे कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग से वार्ड क्रमांक 13 कांजी हाउस के पास लगे ट्रांसफार्मर को हटाकर ओसवाल भवन के सामने नाले के पास लगाने की मांग की है। पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा ने संसद को आवेदन देते हुए अवगत कराया की वहां पर पूर्व में घनी बस्ती नहीं थी आज वहां अत्यधिक घनी बस्ती हो गई है पास में ही कन्या शाला स्कूल संचालित होता है और वही पास में शिवजी का मंदिर भी है जहां बच्चे आए दिन खेलते रहते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है कांजी हाउस में लाने वाले जानवरों को भी करंट का खतरा बना रहता है जिसे वार्ड के पास खाली पड़े सुरक्षित स्थान में लगाने की मांग वार्ड वासियों ने की है जिस पर सांसद महोदय द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया है पूर्व विधायक श्रवण मरकाम मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा वरिष्ठ भाजपाई विकल्प गुप्ता ने भी विद्युत विभाग से संपर्क कर इसे जल्द हटाने का आश्वासन दिया है।आवेदन देने पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा विकास सोनी यस संचेती असकरण पटेल व अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे।