रक्षित केन्द्र रुद्री में अमर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

धमतरी। 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के पास हॉट स्प्रिंग्स इलाके में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए 10 वीर शहीद पुलिस जवानों को सम्मान देने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के रुप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज पुलिस लाईन धमतरी में “पुलिस स्मृति दिवस” आयोजित कर विभिन्न मोर्चों व मुठभेड़ में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश भर के शहीद हुए वीर जवानों एवं जिले में हुए वीर शहीद पुलिस जवानों के नामावली सूची का पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा वाचन कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।तदुपरांत रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में शहीद परेड के जवानों द्वारा सलामी शोक शस्त्र के साथ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। देश भर में हुए माह सितम्बर 2023 से माह अक्टूबर 2024 तक देश भर में कुल 216 शहीद हुए वीर जवान सहित जिले के हुए शहीद जवानों के शहादत को आज याद किया गया। इसके बाद कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी एवं जनप्रतिनिधिगण, शहीदों के परिजन,समाज सेवी,वरिष्ठ नागरिकों एवं रिटायर्ड पुलिस एवं आर्मी के पदाधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी व जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदानों का पुण्य स्मरण कर सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके बाद कलेक्टर धमतरी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा शहीद जवानों के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *