कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन, कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की समीक्षा कर रहे CM साय

Spread the love

रायपुर :- राजधानी रायपुर में चल रही 2 दिवसीय कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। जहाँ CM विष्णुदेव साय जिले की कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की समीक्षा करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव, DGP सहित प्रदेश भर से IG, संभाग आयुक्त और पुलिस अधीक्षक शामिल होने पहुंचे हैं।

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन जिलों के कलेक्टर के साथ हुई मीटिंग में CM विष्णुदेव साय ने अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों को भाषा पर संयम रखने को कहा। खासकर CM के निशाने पर सारंगढ़, खैरागढ़, बस्तर और रायगढ़ के कलेक्टर रहे। उन्होंने जनता के काम ढंग से नहीं होने पर नाराजगी जताई।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कड़े तेवर दिखाए। पिछले कुछ दिनों में आम जनता और स्कूली छात्रों से अधिकारियों के दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. आमतौर पर उन्हें सहज और सरल मुख्यमंत्री के रूप में देखा जाता है, लेकिन आज चल रही कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कड़े तेवर दिखाए। सभी जिला कलेक्टर को दो टूक कहा- भाषा पर संयम रखें, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो मैं करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *