रायपुर: रायपुर में टाटीबंध स्थित नवनिर्मित श्रीश्री राधारास बिहारी मंदिर में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। महोत्सव आज 17 अगस्त से शुरू हुआ है और 19 अगस्त तक चलेगा, जिसमें पूजा, अभिषेक, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। इस उत्सव में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे और भव्य पूजा अर्चना के साथ वातावरण भक्तिमय रहेगा।
आज 17 अगस्त: प्रातः 4.30 बजे मंगल आरती से महोत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद श्रृंगार आरती, गुरु पूजा, श्रीमद्भागवतम कथा, हवन पूजा और महाप्रसादी का आयोजन। शाम को कीर्तन भजन और सिद्धार्थ स्वामी का प्रवचन होगा। रात को विश्व प्रसिद्ध श्रीकृष्ण नंदोत्सव का मंचन भारतीय कला संस्थान जयपुर द्वारा किया जाएगा।
इसके बाद जन्माष्टमी महोत्सव 25 से 27 अगस्त तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष सिद्धार्थ स्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष सुलोचन कृष्ण दास, चेयरमैन सुरेश गोयल, फेस्टीवल कमेटी के चेयरमैन राजेश अग्रवाल और वाइस चेयरमैन शुभम सिंघल सहित कई प्रमुख व्यक्ति सपरिवार भाग लेंगे। भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।