दंतेवाडा जिले के गांव तोयलंका मे हुवा महिला का हत्या जमीन विवाद का नहीं बल्की, मसीही धर्म मानने के कारण, बिंदु का किया गया हत्या

Spread the love

दंतेवाडा  :- जिले के गांव तोयलंका मे हुवा महिला का हत्या जमीन विवाद का नहीं बल्की, मसीही धर्म मानने के कारण, बिंदु का किया गया हत्या, पीड़ितों से मील सुना आप बीती, भाजपा सरकार कराए जांच, इस हत्या कांड के पीछे कौन, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन – नरेन्द्र भवानी /छ.ग. यु. म

मसीही मानने के कारण महिला का हुवा हत्या गांव तोयलंका मे,घटना की सच्चाई छुपा भाजपा सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों नें गलत जानकारी मिडिया को बता,खबरे छपवाई जमीन विवाद का, बेहद निंदनीय शर्मनाक, सच्चाई कुछ और – नरेन्द्र भवानी/छ. ग. यु. म.

गांव तोयलंका हत्या कांड थाना कट्टेकल्याण अंतर्गत हुवा, खेती नहीं करने का आदेश पर जान से मारने की धमकी की शिकायत मृत महिला नें की थाना मे किया, पर जिम्मेदार थाना प्रभारी नें मामला को जमीन वीवाद बता झाड़ा पलड़ा, इनकी निष्क्रियता से गई, मासूम की जान, भाजपा सरकार करें जिम्मेदारो पर कार्यवाही – नरेन्द्र भवानी/छ. ग. यु. म

मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी दंतेवाडा जिले के थाना कट्टेकल्याण अंतर्गत गांव तोयलंका मे मसीही मानने के कारण बहन बिंदु को तीर धनुष के साथ हत्या कर दिया था, जिसके बाद मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे दंततेवाडा, पीड़ितों से मील घटना की जाना सच्चाई, दंतेवाडा प्रशासन नें घटना का छुपाया सच, मसीही मानने के कारण खेती नहीं करने का मिला था जान से मारने की धमकी, जिसका शिकायत लेकर थाना पहुंची थी मृतक पर जिम्मेदार प्रभारी नें मामला जमीन विवाद का बता ध्यान ही नहीं दिए, जिसका खामीयाजा एक मासूम बहन को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा, पर सच्चाई से कार्यवाही करना छोड़, अपनी निष्क्रियता को छुपाने के लिए इस हत्या कांड को जमीन विवाद का दें दिया गया रूप बेहद निंदनीय शर्मनाक

भवानी नें आगे काहा है की भाजपा की सरकार मे धर्म को आधार बना, लोगो की जमीन लूटने का प्रयास किया जा रहा, फसल लूटने का प्रयास किया जा रहा है और जहां कही कोई अपना अधिकार के लिए विरोध किये तो सीधे हत्या कर दिया जा रहा है, यह कोई धर्म की लड़ाई नहीं बलकी सोची समझी साजिस का कार्य है, जहां बस्तर मे आदिवासी को आदिवासी से लड़वा कर एक की हत्या करवा रहें है तो दूसरा हत्या करने वाला जेल जा रहा है, और ऐसे घटना पर सरकार अपना ध्यानकार्षण तक नहीं कर रही है,और तो और जिम्मेदार देश के चौथे स्तम्भ तक ऐसी अमानवीय घटना पर शांत दिख रहें है बेहद चिंता का विषय है,

भवानी नें आगे बताया है की, बस्तर संभाग मे कानून व्यवस्था धरातल पर है, पूरी तरह से बिगड़ गया है,जिम्मेदार भाजपा सरकार के गृहमंत्री है मस्त, चारो तरफ धर्म आधारित माहौल बना के राज्य मे डर का माहौल बनाया जा रहा है, कभी जैत खाम तोड़के तो कभी मॉबलिंचिंग के तहत हत्या करके, तो कभी जमीन लूटने का प्रयास करते हुवे हत्या करके, चारो तरफ भय का माहौल, छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार के राज मे अपनी ही सरकार संभाल पाने मे फैल है, दंतेवाडा जिला मे हुवा हत्या कांड पर सरकार दूसरे आरोपी को करें जल्द गिरफ्तार नहीं तो वह आरोपी करेगा और भी हत्या,पीड़ित अभी तक अपने गांव मे नहीं जा पाए है, तो आस पास के कई गांव मे ऐसी ही धमकियां लोगो को मिली है, तत्काल प्रशासन जागरूकता अभियान चला यह सब अमानवीय कृत्यो पर लगाए अंकुश,तभी एक अच्छे देश राज्य का निर्माण हो पायेगा नहीं तो यह राज्य ताबिलानी सरकार जैसा स्थिति निर्मित होते दिखाई दें रहा है जो किसी भी वर्ग के लिए उचित नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *