कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक महिला किसान की थ्रेसर मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम नेऊरगांव कला का है, जहां धान मिसाई का काम करते समय यह हादसा हो गया और गंभीर रूप से घायल होने पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृत महिला का नाम सुनैना चंद्रवंशी है। वह आज रविवार की सुबह खेत में धान मिसाई का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक थ्रेसर मशीन के बेल्ट में उसकी साड़ी फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतका के परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक महिला किसान की थ्रेसर…

खेत में काम रहे दो ग्रामीणों पर गिरी बिजली, दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम

बलौदाबाजार : जिले के भाटापारा के पलारी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों…