बारसूर चौक मंडी के पास प्रकाश विश्वास मादक पदार्थ 7.5 किलो ग्राम गांजा, हीरो डीलक्स मोटर सायकल एवं नगदी 540/- रूपय के साथ गिरफ्तार
समलूर कबाड़ीपारा के पास अशोक ठाकुर मादक पदार्थ 2.200 किलो ग्राम एवं नगदी 1000/- रू0 के साथ गिरफ्तार
गीदम : – जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय, भापुसे जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। दिनांक 28.06.2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ गांजा को अवैध परिवहन एवं बिक्री करने वाले 02 आरोपियो को पकड़ने में गीदम पुलिस को सफलता मिली है ।
दिनांक 28.06.2024 को मुखबीर की सूचना के आधार पर प्रकाश विश्वास पिता काशीनाथ विश्वास, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम नेलसनार थाना बांगापाल, जिला बीजापुर मूल निवासी एम. वी. 9 मल्कानगिरी थाना जिला मल्कानगिरी ओड़िसा 2. अशोक ठाकुर पिता प्रेम सिंह ठाकुर, उम्र 34 वर्ष निवासी समलूर कबाडी पारा थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा छ0ग0 को पकड़ा गया जिसके कब्जे मादक पदार्थ 7.5 किलो ग्राम गांजा, हीरो डीलक्स मोटर सायकल एवं नगदी 540/- रूपये कुल रकम 52,940/- रू0 एवं एक के पास नायलान के थैला में कुल 2.200 किग्रा मादक पदार्थ गांजा वजनी थैला सहित कीमती 15400/रू एवं आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1000/- रू0 कुल कीमती 16400/- रू0 को जप्त किया गया है। प्रकाश विश्वास के वरिूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक – 75/2024 धारा-20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा अशोक ठाकुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 76/2024 धारा-20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया है । कार्यवाही में उनि. शशिकांत यादव, सउनि पंकज धर, सउनि. संतोष यादव, प्रआर 378 राहित कुर्रे, प्रआर 718 बिरेन्द्र नाग, आरक्षक क्रमांक 972 भील कुमार नाग, आर. 982 भाकचंद यादव की मुख्य भूमिका रही है।