पुलिस ने की गौवंश तस्कारो पर बड़ी कार्यवाही, ट्रक में भरकर ले जा रहे 39 मवेशियों को किया बरामद, दो आरोपीयों को धर दबोचा

Spread the love

रामकुमार भारद्वाज

कोण्डागांव :- जिले की विश्रामपुरी पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक को किया जप्त। मौके पर परिवहन करते दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । वाहन में कुल 39 नग छोटे बड़े मवेशियों को वध करने के उदेश्य से लिया जा रहा था तेलंगाना राज्य । जप्त मवेशियों की अनुमानित कीमत 2,00000 रूपये। कुल जुमला कीमती 10,00000/- रूपये ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार कोण्डागावं दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे के मार्ग दर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अपराधों की नियंत्रण करने के उदेश्य से दिनांक घटना 18.07.2024 को थाना विश्रामपुरी से सहायक उप निरीक्षक उमेन्द ध्रुव हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 30, 853 आरक्षक 363,697 के साथ शासकी य वाहन बोलेरो से जुर्म जरायम पता साली ग्राम गस्त एवं रात्रि पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुए थे पुलिस पार्टी ग्राम मालगांव मेन रोड़ चौक के पास एम.सी.पी.लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान वाहन कमांक AP.29TA-3959 दस चक्का ट्रक को चेक किया गया जिसमें वाहन चालक 1. मोहम्मद इस्माईल पिता अलीखान उम्र 40 वर्ष जाति मुसलमान साकिन 3-23 मेड़िपल्ली कलन के.व्ही. रंगारेडी थाना मन्नेगुड़ा जिला विखाराबाद (तेलंगाना) चालक के साथ में बैठे 2. पथी बन्दैया पिता पथी लक्ष्मैया उम्र 50 वर्ष जाति यादव साकिन 2-100 मेड़िपल्ली कलन मेड़िपल्ली पुदुर मण्डल के. व्ही. रंगारेडी थाना मन्नेगुड़ा जिला विखाराबाद (तेलंगाना) का रहना बताये वाहन के पीछे डाला को चेक करने पर डाला में बछड़ा 32 नग, गाय (बाछी) 07 नग कुल 39 नग किमती 2.00000 को उतरवाया गया। मौके पर ही वाहन मवेशियों को जप्ती कार्यवाही कर आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार किया गया अन्य आरोपी ओमकार कुर्रे पाईकभाटा थाना नगरी जिला धमतरी मौके से फरार है जिस पर आरोपियों का कृत्य का पाये जाने से थाना विश्रामपुरी में अपराध कमांक 41/2024 धारा छ०ग० कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, प. कु.प.अधि. 1960 की धारा 11 (घ), 3 (5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी ओमकार कुर्रे निवासी पाईकभाटा थाना नगरी की पता साजी हेतु पुलिस पार्टी घटना के तुरंत बाद रवाना किया गया है। मामले के गिरफ्तार आरेपियों को दिनांक 19.070.2024 को गिरफ्तार किया गया है। एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव, थाना प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर नाग, सहायक उप निरीक्षक उमेन्द ध्रुव, सुमंत भगत, प्र.आर.नरेश नेताम, पुरनसिंह गावड़े, राजकुमार बंजारे, आरक्षक मिनेश नाग, जागेश मण्डावी, बुधराम मण्डावी, जम्मू मरकाम एवं सायबर सेल टीम अमिताभ खाण्डेकर, प्र.आर. राजेश महनर, अजय बघेल, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, अजय देवांगन, बीजू शोरी, चंदन यादव गोपनीय सै. अनिल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *