व्यापारिक नगरीय गीदम में कुए से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल,नगरवासियों में मचा हड़कंप,जांच शुरू,देखिए अजीबो-गरीब मामला

Spread the love

गीदम– व्यापारिक नगरी गीदम से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गीदम बस स्टेंड के पीछे गायत्री नगर वार्ड नंबर 12 के निवासी भोलू पिता कमल जैन के घर के कुएं में पेट्रोल मिलने से देर शाम हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार भोलू जैन के घर के कुएं में अचानक पेट्रोल की महक आने लगी जिसके बाद उन्होंने कुएं की तरफ आकर देखा तो महक बढ़ने लगी और फिर उन्हें शक हुआ कि शायद कुएं से पेट्रोल की महक आ रही है जिसके बाद यह खबर सनसनी की तरह फैल गई और महज़ कुछ ही मिनटों में नगरवासियों की जबरदस्त भीड़ लग गई।वहां मौजूद लोगों ने जब कुएं की बाल्टी को अन्दर डालकर बाहर निकाला तो कुएं के पानी के साथ साथ पेट्रोल भी निकला।

आप को ज्ञात होगा की गीदम नगर के बीचो बीच बस स्टेंड के ठीक पीछे इन्डियन गैस टंकी की गोदाम भी मौजूद है बड़ी घटना होने से टली

कुएं से निकाल रहे पानी निकला पेट्रोल, भोलू जैन की पत्नी ने बताया कि जब वे मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कुएं से पानी निकलवाए तो जल की जगह उसमें लाल कलर का पानी निकला तो और महक से पहचान आया कि पानी में पेट्रोल है।जिसके बाद वहां खाद्य विभाग से कर्मचारी पहुंच कर कुएं को बंद करवाया और लोगों ने बताया कि पास में स्थित बाफना पेट्रोल पंप का फ्यूल टैंक लीक हुआ होगा जो सीधे उस घर के कुएं में पेट्रोल चला गया।वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि कुएं में पेट्रोल आने की वजह से घर के लोगों में भी अफरा तफरी और डर का माहौल पैदा हो गया है।बताया जा रहा है कि फ्यूल टैंक कमजोर होने की वजह से लीक हुआ और वो सीधे 2 घरों के कुएं में पेट्रोल भर गया।
पेट्रोल पंप पर भी पहुंची प्रशासन की टीमखबर यह भी मिल रही है कि कुछ दिनों पहले पेट्रोल पंप के संचालक ने थाने में पेट्रोल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद अब पता चला कि पेट्रोल चोरी नहीं बल्कि पेट्रोल का रिसाव हो रहा है।अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से करीबन हजारों लीटर पेट्रोल का रिसाव अब तक हो चुका है। जिसके बाद अब प्रशासन की टीम पुराने बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप में पहुंची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *