बीजापुर के पटवारियों ने मनाया राजस्व पटवारी संघ का 6 वां स्थापना दिवस

Spread the love
बीजापुर: राजस्व पटवारी संघ आज से 6 साल पहले 21 अगस्त 2018 को अस्तित्व में आया इसके बाद प्रतिवर्ष संघ के पदाधिकारियों एवं पटवारी साथियों द्वारा स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।  इसी क्रम में बीजापुर के पटवारियों ने भी राजस्व पटवारी संघ का6 वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक मैदान में केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया । जिला अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने केक को अपने हाथों में पकड़ा ,वरिष्ठ पटवारी के.जी.यशवंत द्वारा फुलझड़ी लजाई गई एवं जीवन सिंह कुंजाम द्वारा केक काटा गया तत्पश्चात सभी ने हैप्पी बर्थडे टू यू के गाने को दोहराते हुए तालियां बजाकर इस पल को यादगार बनाया ।
मौका था फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का जिसमें रायपुर से प्रशिक्षण देने आए उपायुक्त महंत कौशिक एवं सुनील साहू भी उपस्थित थे साथ ही बीजापुर के तहसीलदार दुकालू राम ध्रुव ,तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक पवन कश्यप, सुभाष चंद्र कुड़ियम के साथ जिले भर के समस्त पटवारी, चैनमेन एवं कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी साथी मौजूद रहे।  संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी बीरा राजबाबू ने स्थापना दिवस के संबंध में संक्षिप्त उद्बोधन देकर साथियों को संबोधित किया और सभी ने राजस्व पटवारी संघ जिंदाबाद के नारे लगाए व स्वल्पाहार वितरण उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *