दंतेवाड़ा :पटवारी का आरोप- SDM ने मुझे अपने चैंबर में पिटवायाः किशोर दीवान ने कहा-अफसर के गार्ड ने मुक्का ही मुक्का मारा, प्रशिक्षु IAS जयंत बोले-सारे आरोप गलत

Spread the love

प्रधान संपादक ( नीरज गुप्ता )

पटवारी किशोर दीवान ने IAS अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया है।

दंतेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पटवारी किशोर दीवान ने दंतेवाड़ा SDM और प्रशिक्षु IAS जयंत नाहटा पर मारपीट का आरोप लगाया है। किशोर दीवान का कहना है कि ट्रांसफर को लेकर वे SDM से बातचीत करने गए थे। प्रशिक्षु IAS अधिकारी भड़क गए और उन्होंने पहले खुद मारने की कोशिश की। फिर अपने गार्ड को बुलाकर पिटवाया।

गार्ड ने घूंसे चलाए – पटवारी

जिसके बाद खुद कुर्सी से उठे और कहा कि बाहर नहीं गया तो मारूंगा। फिर मुझे मारने की कोशिश भी किए। उनसे दूर हो गया इसलिए वे मार नहीं पाए। फिर SDM ने अपने सुरक्षाकर्मियों को चैंबर में बुलाया और मुझे बाहर निकाला। सुरक्षा कर्मियों ने मुक्का ही मुक्का मारा। किशोर दीवान ने कहा कि, इस मामले को लेकर मैं दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में आवेदन दिया हूं। कार्रवाई की मांग भी कर रहा हूं।

अफसर बोले- सारे आरोप गलत हैं

इस मामले को लेकर जब हमने दंतेवाड़ा SDM और IAS अधिकारी जयंत नाहटा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पटवारी जो भी आरोप लगा रहे हैं गलत है। ट्रांसफर होने की बात को लेकर आए थे। लेकिन सुरक्षाकर्मी या मैंने मारपीट नहीं की है। चैंबर में उनके साथ मारपीट होने वाली सारी बातें और यह आरोप गलत है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पटवारी किशोर दीवान ने दंतेवाड़ा SDM और प्रशिक्षु IAS जयंत नाहटा पर मारपीट का आरोप लगाया है। किशोर दीवान का कहना है कि ट्रांसफर को लेकर वे SDM से बातचीत करने गए थे। प्रशिक्षु IAS अधिकारी भड़क गए और उन्होंने पहले खुद मारने की कोशिश की। फिर अपने गार्ड को बुलाकर पिटवाया। हालांकि, IAS अधिकारी ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया है।

पटवारी किशोर दीवान ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में एक आवेदन भी दिया है। जिसमें लिखा है कि उनका ट्रांसफर कटेकल्याण किया गया है। 6 महीने के अंदर ही बार-बार ट्रांसफर न करने का SDM से निवेदन करने गए थे। किशोर दीवान का आरोप है कि उन्होंने SDM से कहा था कि मेरे साथ गलत हो रहा है। बार-बार ट्रांसफर करना यह सही नहीं है। बस इसी बात पर अधिकारी भड़क गए। उन्होंने मुझे चैंबर से बाहर जाने को कहा।

SP बोले- शिकायत मिली है

इस मामले को लेकर हमने दंतेवाड़ा के SP गौरव राय से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से शिकायत हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *