यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 15 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द, 24 हजार यात्री होंगे प्रभावित

Spread the love

रायपुर : राजधानी से होकर जाने वाली ट्रेनाें को रद्द करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। सोमवार को 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने के बाद मंगलवार को फिर 13 ट्रेनें कैंसिल करने की घोषणा की गई। रेलवे की ओर से बताया गया है कि सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले विजयवाड़ा-काजीपेट और बल्लार शाह रेलवे स्टेशन के बीच नई लाइन का काम किया जाएगा। इस वजह से इस रुट की ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। दूसरी ओर वारंगल-विजयवाड़ा स्टेशन के बीच पिछले दिनों भारी बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। यहां रैक की कमी के कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तरह दो दिनों में ट्रेनें कैंसिल होने से करीब 24 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं।

कहां से कहां चलने वाली ट्रेनें कब रहेंगी कैंसिल

कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 4 सितंबर, बिलासपुर-पुणे एक्स. 5 सितंबर,यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्स. 27 सितंबर और 1, 4 अक्टूबर, कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्स. 29 सितंबर और 3, 6 अक्टूबर,कोरबा-कोचुवेली एक्स. 25 और 28 सितंबर एवं 2 व 5 अक्टूबर,कोचुवेली-कोरबा एक्स. 23, 26 व 30 सितंबर एवं 3 अक्टूबर,सिकंदराबाद- रक्सौल एक्स. 23 व 30 सितंबर, रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 26 सितंबर और 3 अक्टूबर, हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस 28 सितंबर और 5 अक्टूबर,रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 01 एवं 08 अक्टूबर, पटना- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 23, 25 व 30 सितंबर और 2 अक्टूबर, हैदराबाद – पटना एक्स. 25 सितंबर एवं 2 अक्टूबर और सिकंदराबाद- पटना एक्स. 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

रूट बदलकर चलने वाली गाडिय़ां: दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स. 1 अक्टूबर को रूट बदलकर पेद्दपल्ली- निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद जाएगी। रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 24 सितंबर को पेद्दपल्ली-निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद जाएगी।

दीपावली व छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन

त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। त्योहार में भी रेलवे तीसरी लाइन के मरम्मत के नाम पर लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है। लेकिन त्योहार पर अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशल चलाकर यात्रियों को थोड़ी राहत दी जा रही है। रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर एलटीटी और संतरागाछी के बीच दो फेरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

एलटीटी-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी से 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को और सांतरागाछी-एलटीटी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को संतरागाछी से 31 अक्टूबर और 7 नवंबर 2024 को चलेगी। इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 15 एसी थ्री, 3 एसी टू, 1 एसी प्रथम, 2 जनरेटर कार ,01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 एचएचबी कोचों की सुविधा रहेगी।​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *