नीति आयोग की नई टीम का ऐलान, PM अध्यक्ष बने रहेंगे,शिवराज सिंह चौहान सहित NDA के इन नेताओं को मिली जगह

Spread the love

दिल्ली :- द्र सरकार ने नीति आयोग (NITI Aayog) का पुनर्गठन किया है. जिसके बाद आयोग में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्‍ठ मंत्रियों को भी जगह मिली है. इसमें कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नीति आयोग के अध्‍यक्ष हैं, वहीं सुमन के बेरी नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष हैं.

मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं.

पदेन सदस्‍यों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं.

विशेष आमंत्रित सदस्‍यों में गडकरी और जेपी नड्डा 

विशेष आमंत्रित सदस्‍यों में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह को शामिल किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *