दंतेवाड़ा :जिला प्रशासन के द्वारा अंततः हटाये गये लापरवाह एवं भ्रष्ट पटवारी किशोर दीवान

Spread the love

दंतेवाड़ा, जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार पटवारी हल्का नंबर-04 भैरमबंद में पदस्थ पटवारी श्री किशोर दीवान को जिला प्रशासन द्वारा कार्यों में अनियमितता तथा ग्रामीणों द्वारा शिकायत सही पाये जाने पर भैरमबंद से हटाकर तहसील कार्यालय कटेकल्याण कर दी गया है। ज्ञात हो कि पदस्थ रहने के दौरान उक्त पटवारी के विरुद्ध 18 सर्व मूल बस्तरिया समाज कल्याण संघ दन्तेवाड़ा सहित एवं ग्रामीणों के द्वारा उनके संबंध में बिन्दुवार शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके अनुसार आय, जाति, निवास एवं भूमि संबंधी कार्यों के लिए पैसों की मांग करना,विगत 10 वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ होना, जमीन दलाली के कार्यों में लिप्त रहना,मंदिर एवं धार्मिक कार्यों में बेवजह हस्तक्षेप करना,मूल बस्तरिया समाज का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर लोगों को भड़काने का काम करना तथा सभी राजनैतिक दलों के संपर्क में रहकर लाभ उठाना जैसी शिकायत दर्ज हुई थी।
उक्त शिकायतों के तहत् जाँच किये जाने हेतु तहसीलदार दन्तेवाड़ा की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था और जांच समिति के द्वारा दिनांक 24 जून 2024 को जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार सरपंच ग्राम पंचायत बालपेट, उप सरपंच ग्राम पंचायत बालपेट, सर्व मूल बस्तरिया समाज के उपाध्यक्ष, सह सचिव, ग्राम पंचायत टेकनार के सरपंच, उपसरपंच इसी प्रकार ग्राम कतियाररास के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि श्री किशोर दीवान हल्का पटवारी का व्यवहार लोगों के प्रति बहुत ही अभद्र और अशालीन रहा है एवं दायित्वों के प्रति वे घोर लापरवाह रहे है। इसके अलावा संबंधितों के विरूद्ध शासकीय कार्यों के बदले पैसे के लेनदेन की बात भी उनके द्वारा की कही गयी है। जिसके तहत ग्राम कतियाररास में भी अभिलेख में नाम अंकित किये जाने के लिये 2,50,000.00 (ढाई लाख) रुपये की मांग की गई है। जांच समिति जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा भी पटवारी श्री किशोर दीवान के विरुद्ध जॉच रिपोर्ट में भी कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने की पुष्टि की गई है। पटवारी किशोर दीवान के विरूद्ध पूर्व में भी पदस्थ पटवारी हल्कों में भी इस प्रकार लापरवाही बरतने के प्रमाण पाए गए है। अतः जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित पटवारी के खिलाफ कार्यों के प्रति लापरवाही, आम जनता से शासकीय कार्यों के लिए पैसों की मांग करने एवं अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण दिनांक 09 जुलाई 2024 को विभागीय जांच संस्थित कर संबंधित पटवारी का स्थानांतरण पटवारी हल्का नंबर-04 भैरमबंद से तहसील कार्यालय कटेकल्याण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *