बारसूर। दंतेवाड़ा जिले व नारायणपुर जिले की सीमावर्ती तुमरीगुंडा गांव में लगे मोबाइल टावर में नक्सलियों ने बुधवार रात को मोबाइल टावर में आग लगा दी है. पंचायत चुनाव से पहले नक्सली लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं.
इससे पूर्व में भी अबूझमाड़ के प्रवेश द्वार कहे जाने वाला पावेल हितामेटा व हर्राकोडेर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के तुमरीगुंडा में बुधवार रात को मोबाइल टावर और कंट्रोल पैनल को आग के हवाले कर दिया. ऐसी हरकतों से नक्सली पंचायत चुनाव से पहले लोगों में खौफ बनाए रखना चाहते हैं. वहीं, नक्सलियों ने मोबाइल टावर जलाने के बाद इलाके में दहशत फैलाया है।
पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि, “अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सली बैक फुट पर हैं. पंचायत चुनाव के चलते केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुछ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार रात उन्होंने बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमरीगुंडा में लगे हुए मोबाइल टावर को जला दिया. उन्होंने कंट्रोल पैनल को भी बुरी तरह जला दिया है. बैक फुट पर होने के कारण वे बौखलाहट में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आगजनी के बाद बैनर पोस्टर भी टांगा दिया है इस बीच नक्सली बौखलाहट में कई जगहों पर आगजनी और बैनर-पोस्टर के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, ताकि लोगों में नक्सलियों का खौफ कायम रहे.