भोपाल: MP विधानसभा ने 6 समितियों का गठन किया, सभापति और सदस्यों के नाम की घोषणा, इन विधायकों को मिली जगहकर दिया है जिसमें एक सभापति 11 – 11 सदस्यों को नियुक्ति की गई है, जिन विधायकों को इन समितियों में जगह दी गई है वे सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी दलों के हैं, मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव के हस्ताक्षर से जारी इन समितियों के नाम लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबधी समिति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समितियां है।
विधानसभा ने लोक लेखा समिति में भंवर सिंह शेखावत को सभापति सभापति बनाया है, प्राक्कलन समिति के सभापति अजय विश्नोई को बनाया है वहीं सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का सभापति सुश्री उषा ठाकुर को बनाया है इसी तरह स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति के लिए रमेश मेंदोला को सभापति नियुक्त किया है, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबधी समिति के लिए बिसाहूलाल सिंह को सभापति की जिम्मेदारी दी गई है और पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति का सभापति महेंद्र हार्डिया को बनाया है।