छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस आज रणनीति बनायेगी। आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर लंबी चर्चा होगी। कांग्रेस महतारी वंदन, बेरोजगारी भत्ता, 500 रुपये में सिलेंडर, नक्सल समस्या और डायरिया-मलेरिया से मौत के अलावे कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।

26 जुलाई तक सत्र चलना है, लिहाजा, कांग्रेस पार्टी मानसून सत्र छोटा होने के बाद भी पूरे दमखम से सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। कानून-व्यवस्था के साथ-साथ कांग्रेस सरकार के समय बनी योजनाओं का नाम बदले जाने को लेकर भी पार्टी के विधायक सरकार को घेरते नजर आएंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे।

बलौदाबाजार हिंसा में हुई गिरफ्तारी और पक्षपात का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने घेराबंदी की तैयारी की है। वहीं आरंग में हुई मॉब लिंचिंग का मुद्दा भी सदन में गूंज सकता है।  महतारी वंदन योजना, बिजली कटौती, बिजली बिल, गोठानों को बंद करने, समर्थन मूल्य समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा के आसार हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये भी तय होगा कि कौन सदस्य किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *