प्रेस नोट: गीदम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली केप्सूल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
गीदम : थाना गीदम जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा दिनांक 16.09.2024 नशे के सौदागरों के विरूद्ध थाना गीदम पुलिस की कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध नशीली केप्सूल के साथ आरोपी के किया गया गिरफ्तार।आरोपी के कब्जे से 864 नग नशीली केप्सूल एवं एक मोटर सायकल को किया गया जप्त नशे के अवैध कारोबार करनें वालों एवं अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने गीदम पुलिस की कार्यवाही।
आरोपी का नाम
मनीष सिंह उर्फ लाला पिता मनोज सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मस्जिद पारा गीदम जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.)
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय, भापुसे जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के मार्गदर्शन एवं उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी गीदम के नेतृत्व मे गीदृम पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। उसी तारतम्य में दिनांक 16.09.2024 को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई के बिकी हेतु मोटर सायकल से कटुलनार रोड में जा रहा हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा सउनि संतोष यादव के हमराह में थाना टीम गठित कर बड़े पनेड़ा प्रतिक्षालय के पास सफलता पूर्वक नाकाबंदी कर मोटर सायकल में एक बैंग में 864 नग प्रतिबंधित नशीली केप्सूल रखे गीदम निवासी मनीष सिंह उर्फ लाला पिता मनोज सिंह उम्म्र 25 वर्ष को पकड़ा । एनडीपीएस एक्ट के प्रवधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए 864 नग प्रतिबंधित नशीली केप्सूल एवं एक मोटर सायकल जप्त किया गया। एवं धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबीर सूचना कार्यवाही करते हुए अवैध नशीली दवाई का कारोबार करनें वालें को पकड़ने एवं कार्यवाही करनें में थाना गीदम से उनि० संजय यादव, शशिकांत यादव, सउनि संतोष यादव, पंकज धर प्र०आर० राजकुमार सिंह, आर. गिरीश नेताम भील कुमार नाग, ईश्वर ठाकुर, म.आर. काजल वेलादी का विशेष योगदान रहा।