रायपुर :- कल यानी 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा का तीसरा दिन है. विधानसभा की दो दिवसीय कार्यवाही हंगामे से भरपूर रही. विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. अब बुधवार को कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रही है, जिसके कारण पंडरी से विधानसभा के बीच स्थित सभी स्कूल-कॉलेजों में 24 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है. घेराव को देखते हुए इस रूट पर स्थित सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
इस फैसले के पीछे ये है वजह
कांग्रेस के घेराव के चलते कल स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि पंडरी से विधानसभा के बीच सभी निजी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस फैसले से करीब 15 हजार स्कूली बच्चे प्रभावित होंगे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्कूल बंद रखे गए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
ट्रैफिक रूट मैप
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेरने के कार्यक्रम को देखते हुए रायपुर पुलिस प्रशासन ने नया ट्रैफिक रूट मैप जारी किया है. ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.वहीं पंडरी से विधानसभा तक सड़क पर स्थित सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.