रायपुर । रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। एकात्म परिसर में आयोजित इस बैठक में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, यह उपचुनाव हमारी प्रतिष्ठा का प्रश्न है। सभी कार्यकर्ताओं को तन, मन धन से परिश्रम की पराकाष्ठा करना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक बार फिर से अपनी पूरी ताकत के साथ उपचुनाव में पार्टी को जिताने के संकल्प के साथ उतरने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि, दक्षिण के सम्मानित कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद ने उन्हें 8 बार विधानसभा और नौवीं बार लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाई।जिसके लिए मैं दक्षिण की जनता का ऋणी हूं, जब तक जिंदा रहूंगा तब तक क्षेत्र की जनता के काम आऊंगा।जनता को यही प्यार और आशीर्वाद इस बार पार्टी प्रत्याशी सुनील सोनी को देकर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया इतिहास रचना है।
जीताना हम सभी का कर्तव्य है हमको क्षेत्र में पुनः कमल खिलाना है
उन्होंने कहा कि, हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उसके मान सम्मान के लिए हमको कार्य करना है। पार्टी के प्रत्याशी को जीताना हम सभी का कर्तव्य है हमको क्षेत्र में पुनः कमल खिलाना है।उसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। मंडल स्तर, बूथ स्तर और शक्ति केंद्र स्तर पर कार्य योजना बनाकर जनता के बीच पहुंचे और पार्टी की विचारधारा एवं सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखें।उन्होंने कहा कि, दिवाली और छठ पूजा में बहुत से लोग बाहर चले जाते है, उनको वापस बुलाना और ज्यादा से ज्यादा लोग मताधिकार का प्रयोग करें यह भी कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना है।अग्रवाल ने भी कहा कि, इस चुनाव में रायपुर उत्तर, पश्चिम और ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी दक्षिण में प्रचार करेंगे। सभी मंडल अध्यक्षों, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाकर काम करने की जरूरत है जिसके लिए मंगलवार को मंडल की बैठक भी ली जाएगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि, 25 अक्टूबर को विशाल नामांकन रैली निकाली जाएगी और 26 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, प्रभारी शिव रतन शर्मा, चुनाव सह प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, जयंती भाई पटेल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, डॉ सलीम राज, किशोर महानंद, श्री सुभाष तिवारी, नंदे साहू, मृत्युंजय दुबे, मीनल चौबे, प्रभा वर्मा, छगन मुंदड़ा, अवधेश जैन, रमेश ठाकुर, सत्यम बोहरा, विजय अग्रवाल समेत हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।