गीदम– दंतेवाड़ा जिले में लगातार दो दिनो से बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना रखा है, वहीं नगर में आफत आई हुई है। बारिश की वजह से पुराने और जर्जर मकानों में रहने वालों की हालत बहुत ही खराब होती जा रही। वे लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक अस्पताल की हालत ऐसी है, जहां पर अस्पताल गीदम स्थित नव निर्माण अस्पताल की फॉल सीलिंग गिरने से अस्पताल में भगदड़ मच गई। बचने के लिए कर्मचारियों ने तुरंत अपने-अपने कुर्सी छोड़ कर बाहर तेज बारिश में खड़े हुए । डर की वजह से कर्मचारी अंदर घूसने के लिए आना कानी हो रहे हैं।
आईये जानते है किस अस्पताल की घटना है और की है पूरी वजह
दंतेवाड़ा जिले के गीदम अस्पताल में बारिश के दौरान फॉल सीलिंग गिर गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी मरीज व स्वास्थ्य कर्मचारी को चोट नहीं आई है। इससे पहले भी अस्पताल में कुछ साल पहले फॉल सीलिंग गिरा था। इसके बावजूद जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन ने निर्माण ठेकेदार के खिलाफ कोई सबक नहीं लिया। फिलहाल कुछ दिन पहले ही इस अस्पताल का काम पुरा हुआ है। लेकिन ठेकेदार की भ्रष्टाचार का पोल 24 घंटे बारिश ने पोल खोल दिया है।