गीदम : दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस नेता और गीदम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका के ऊपर जाना लेना हमला हुआ है। उनके घर में भी तोड़फोड़ की गई है। आरोप हैं कि जगदलपुर से पहुंचे कुछ लोगों ने उनपर हमला किया है। अब आदिवासी समाज के लोग सड़क पर उतर आएं हैं। NH-43 जाम करने की तैयारी है।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरे साथियों के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था। मैं वहां पहुंचा था। उसके बाद से ही मेरे खिलाफ रणनीति बना रही थी। वहीं कल यानी 11 अगस्त की शाम एक युवक मेरे घर आया। मुझे चाकू दिखाया। उसने मुझे कहा कि आपके साथ मेरा कुछ नहीं है। फिर उसी दिन रात 10 बजे मुझे किसी माध्यम से बस स्टैंड बुलाया गया।
जब मैं गीदम के बस स्टैंड पहुंचा तो वहां खड़े कुछ युवकों ने मुझ पर फरसा समेत अन्य धारदार हथियार से वार कर दिया। हालांकि मैं सुरक्षित हूं। किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला। मेरे साथ मेरे दो साथी और थे। उनपर भी हमला किया। आज मेरे घर में घुस गए। मेरे घर में भी तोड़फोड़ कर दिए हैं। मेरी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ किया गया है। बहुत से सामान गायब हुए हैं।
मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है, जातिगत गालियां दी गई है। इस मामले को लेकर अब आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर हम बैठे हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है। उनपर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम बैठे रहेंगे।