गीदम.बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय की गतिविधियां एवं प्रबंधन में बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विद्यालयों मे बाल संसद का गठन किया जाता है इसी कड़ी मे आज गीदम विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम मे बाल संसद का गठन किया गया व समस्त पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के बाल संसद के प्रधान मंत्री कु वत्सला चंद्राकार , गृह मंत्री कु वंदिका कच्चेन्द्र , शिक्षा मंत्री कु नंदिनी ठाकुर , अन्य मंत्रियो ने बारी बारी से शपथ लिया।बाल संसद का कार्यकाल एक वर्ष का होता है।इस विद्यालय मे प्रधान मंत्री व अन्य पद छात्राओं द्वारा चुनाव के आधार पर व एक साल प्राप्त प्रतिशत के आधार पर होता है।
इस शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे आकांक्षा जैन,एस एम डी के सदस्य वरिष्ठ शिक्षक श्री प्यारे लाल देवांगन, पनेड़ा सरपंच रामपाल वेक ,अजय अवस्थी व सभी पालक सदस्य, के द्वारा शपथ समारोह के पश्चात एक पेड़ माँ के नाम के अभियान के तहत शाला प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया।मंच संचालन श्री राकेश मिश्रा के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य श्री कैलाश नीलम ने किया।
शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी श्री शेख रफीक, खंड श्रोत समन्वयक श्री जितेंद्र चौहान, प्राचार्य कैलाश नीलम, राकेश मिश्रा,रजनीश ओसवाल,मोहेन्द्र मंडावी, महेंद्र मंडावी,सी ए सी योगेश सोनी, व सभी शिक्षक स्टॉफ उपस्थित थे।