गीदम :दंतेवाड़ा अवैध गांजा तस्करो के विरूद्ध थाना गीदम पुलिस की कार्यवाही

Spread the love

गीदम.अवैध गांजा ले जाते हुए दो व्यक्तियो को किया गिरफ्तार आरोपियो से 5.03 किग्रा गांजा एवं मोटर सायकल जप्त किया गया।आपराधिक तत्वों एवं अवैध कारोबार करने वालो पर नकैल कसने गीदम पुलिस की कार्यवाही

आरोपियो के नाम:-
1. दीपक कुमार पिता राम सेवक उम्र 32 वर्ष
2. हिमांशु पाण्डेय पिता रमाकांत पाण्डेय उम्र 32 वर्ष, नकुलनार थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा छ0ग0

जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में अपराधियों पर कार्यवाही के तहत् पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय (भापुसे) जिला दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार वर्मन के मार्ग दर्शन एवं श्रीमती उन्नति ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी गीदम के नेतृत्व में गीदम पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी तारतम्य में दिनांक 29.07.2024 को मुखबिर सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध रूप से गांजा लेकर नकुलनार से गुमडा होते हुए गीदम की ओर आ रहे है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक संजय यादव के हमराह में थाना स्टाफ का टीम गठित किया गया। टीम द्वारा गीदम गुमडा मार्ग पर सफलता पूर्वक नाके बंदी कर मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन. 5861 में एक बोरी में रखे गांजा के साथ दो व्यक्तियों दीपक कुमार एवं हिमांशु पाण्डेय निवासी नकुलनार थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा को पकडा़ । एनडीपीएस एक्ट एवं नवीन कानून (बीएनएसएस) के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पास से एक बोराी में रखे 03 पैकेट कुल वजन 5.03 किग्रा गांजा एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन5861 संयुक्त कीमती 75000/रू0 जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 20(बी) एव बीएनएस की धारा 3(5) के तहत् एफआईआर. दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।

मुखबिर के सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा तस्करों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने में थाना गीदम से उपनिरीक्षक संजय यादव , सउनि0 नरेन्द्र भारती,अनिल धु्रवे, प्र0आर0 राजकुमार सिंह, आशीष नाग, उत्तम मण्डावी, आरक्षक देवचरण मरकाम, ईश्वर राम ठाकुर, रामचन्द्र जुर्री का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *