धर्मेंद्र यादव/धमतरी..धमतरी जिले में तेंदुए का आतंक बढ़ता ही चला जा रहा है ।धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक से बड़ी कहर सामने आ रही है बता दें बीती रात ग्राम धौराभाटा में तेंदुए ने पहले 3 वर्ष की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया जिससे मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई है।फिर रात आधी रात तेंदुए ने उसी गांव के एक वृद्ध पर घातक हमला कर दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसके बाद तेंदुए ने ग्राम खुदुरपानी से एक पालतू कुत्ते का शिकार किया है।
नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा अंतर्गत आश्रित ग्राम धौराभाटा में शाम 6 बजे के आसपास जब तीन वर्ष की मासूम बच्ची नेहा कमार घर के बाहर लघुशंका के लिए निकली हुई थी उसी समय घात लगाए तेंदुआ ने हमला कर दिया और बच्ची को दबोच जंगल की ओर ले गया।तेंदुआ बच्ची को जंगल की ओर ले जाते देख ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीण बच्ची को छुड़ाने तेंदुए के पीछे भागे।लेकिन तेंदुआ के हमले से मासूम बच्ची नेहा कमार पिता संतोष कुमार की मृत्यु हो गई थी।
ग्राम धौराभाटा में ही रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास बुजुर्ग बुधराम कमर अपने घर में सो रहा था इसी समय
आदमखोर तेन्दुआ घर में सो रहे बुधराम कमार पर हमला कर घसीट कर बाहर निकाल रहा था।बुजुर्ग को ले जाते देख परिजनों के चिल्लाने पर तेन्दुआ बुधराम कमार को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।तेन्दुए के हमले से बुधराम कमार के सिर और गले में गंभीर चोटे आई है।घायल को आज सुबह नगरी सिविल अस्पताल लाया गया।
बुजुर्ग पर हमला करने के बाद धौराभाटा से सटा ग्राम खुदुरपानी में रात लगभग एक बजे आंखों के सामने से तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया।जानकारी के अनुसार ग्राम खुदुरपानी में लघुशंका के लिए निकले बिरेंद्र नेताम के सामने से उनके पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बिरेंद्र नेताम ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता घर से उनके साथ बाहर बाड़ी की ओर निकला जो तेंदुए को देख भौंकने लगा उसी समय तेंदुआ कुत्ते के ऊपर हमला कर धर दबोचा और जंगल को ओर भाग खड़ा हुआ।