रायपुर । भिलाई में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने धरना स्थल से सभी को बलपूर्वक खदेड़ा। इससे कई लोगों को चोटें आई हैं। इस पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज विष्णुदेव सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के काफिले को रोककर भाजपा और संघ के नेताओं ने अभद्रता की है। उन पर कार्यवाही के बजाय शातिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज किया गया, जो बेहद दुखद और निंदनीय है। ये सरकार अपनी विदाई का का मार्ग खुद ही तय कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार कल्पनाजीवी सरकार है। बस्तर के स्कूलों में 12 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। सरकार उसे भर नहीं रही और बात एआई और रोबोटिक्स की शिक्षा देने की कर रही है। सरकार को ये बताना चाहिए कि वहां ये शिक्षा देगा कौन?