रायपुर। रायपुर संभाग में शामिल सभी पांच जिलों में अनुकंपा नियुक्ति के लिए मिले 64 आवेदनों पर जल्द ही कार्रवाई पूरी होने जा रही है। इससे प्रभावितों को सरकारी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। संभागायुक्त महादेव कावरे ने इस संबंध में सभी पांच जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।
संभागायुक्त ने कहा कि इन प्रकरणों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। कावरे ने यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संभाग स्तरीय कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिए। बैठक में उन्होंने धमतरी, बलौदाबाजार, और महासमुंद जिलों के कलेक्टरों को उनके जिलों में लंबित 40 अनुकंपा नियुक्ति आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा।
रायपुर जिले में लंबित 24 आवेदन-
रायपुर जिले में लंबित 24 अनुकंपा नियुक्ति आवेदनों के निराकरण के लिए संभागायुक्त ने सक्षम अधिकारी की अध्यक्षता में तत्काल एक समिति गठित कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कावरे ने सरकारी दफ्तरों में समय पर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित हों और कार्यालय भी निर्धारित समय में खुलें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएं। कलेक्टर्स कांफ्रेंस में रायपुर संभाग के पांचों जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।