बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है, सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे है, वहीं नक्सली भी अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे है। बीजपर जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में कथित जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को फांसी के फंदे पर लटका दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक छात्र को उऩ्होंने रिहा कर दिया है। नक्सलियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी।
इस जनअदालत में जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। और उऩ्हें फांसी पर लटका कर मार डाला गया। इस कथित जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में पढ़ाई करने वाले छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया गया। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस जघन्य हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए मारे गए आदिवासियों के सीने पर पर्चा चस्पा कर दिया है।