CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी वर्षा की चेतावनी… 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Spread the love

रायपुर। भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। 13 से 16 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में काफी व्यापक से व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है। अगले 3 घंटों में बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कल से आगामी 03 दिनों तक सरगुजा संभाग के अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने तथा 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

कल के लिए पूर्वानुमान अनुसार प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम सारांश अनुसार आज प्रदेश में मानसून सामान्य से कमजोर रहा। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक वर्षा स्टेशन- रामानुजगंज (जिला बलरामपुर) में 04 से.मी. दर्ज की गयी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.0°C राजनन्दगाँव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.6°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।

सिनोष्टिक सिस्टम औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका श्री गंगानगर, नारनौल, चुर्क, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है।

रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान अनुसार 14 अगस्त को आकाश आंशिक मेघमय रहने एवं गरज चमक के साथ वर्षा/बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 758.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 758.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 13 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 381.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 693.2 मिमी, बलरामपुर में 1038.0 मिमी, जशपुर में 575.0 मिमी, कोरिया में 721.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 750.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.5 मिमी, बलौदाबाजार में 790.9 मिमी, गरियाबंद में 732.9 मिमी, महासमुंद में 545.3 मिमी, धमतरी में 706.8 मिमी, बिलासपुर में 695.0 मिमी, मुंगेली में 729.7 मिमी, रायगढ़ में 634.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 419.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 719.7 मिमी, सक्ती 608.2 कोरबा में 962.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 701.8 मिमी, दुर्ग में 486.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 598.7 मिमी, राजनांदगांव में 813.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 916.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 560.5 मिमी, बालोद में 836.5 मिमी, बेमेतरा में 434.5 मिमी, बस्तर में 838.1 मिमी, कोण्डागांव में 786.5 मिमी, कांकेर में 1005.9 मिमी, नारायणपुर में 914.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 997.3 मिमी और सुकमा जिले में 1074.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *