CG : रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, जिम्मेदार अधिकारी मौन

Spread the love

कांकेर : जिले में रेत खदानों पर खनिज विभाग का नियंत्रण नहीं रहा। इसके कारण पर्यावरण विभाग से एनओसी नहीं मिलने के बाद भी खदानों में रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन के साथ भंडारण भी किया जा रहा है। क्षेत्र में रेत माफिया का इतना खौफ है कि इन्हें रोकने के लिए विभाग के अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। इससे जुड़ा एक ताजा मामला कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल तहसील क्षेत्र का आया है, जहां रेत का अवैध भंडारण काफी मात्रा में किया गया है ।दुर्गुकोंदल क्षेत्र के नवागांव में रेत माफिया अब बेखौफ होकर रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं। 6 अक्टूबर की रात 7 गाड़ियों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया था और सुबह खनिज विभाग को करवाही के लिए सौंपा गया था । माइनिंग अधिकारी से जब उन पकड़ी गई गाड़ियों पर क्या करवाही हो रही यह जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया साथ ही 10 अक्टूबर को भी पकड़ी गई कुछ गाड़ियों के फरार होने की जानकारी मिली थी इस बात की पुष्टि करने के लिए भी जब माइनिंग अधिकारी को फोन लगाया गया था तो भी उन्होंने फोन नहीं उठाया था।

नो एंट्री एवं सिंगल लाइन वाली सड़को से ये हाईवा गुजरती है साथ ही अवैध रेत परिवहन करने वाली गाड़ियां ओवर लोड रहती है जिस वजह से उस क्षेत्र के ग्रामीणों के आवागम हेतु मुख्य सड़क भी जर्जर हो चुकी है एक तो मुश्किल ग्रामीण अंदरुनी इलाको में विकाश होता है और अगर इन अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों से सड़के ख़राब होती है तो स्थानीय निवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *