बिलासपुर। रेल यात्रियों की मुश्किलें फिर बढ़ गई है। रेलवे ने 9 पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद्द किया है। यह 9 ट्रेनें 15 नवंबर से 18 नवंबर के बीच चलाई जानी थी जिन्हें रेलवे ने रद्द की है। रेलवे ने इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड़ अंडरब्रिज कार्य के चलते ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कार्य करने हेतु रद्द करने का हवाला दिया है। जिसके चलते लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।
रद्द होने वाली गाडियां
1) 15 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।
2) 15 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी ।
3) 15 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी ।
4) 15 एवं 16 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।
5) 16 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।
6) 17 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
7) 17 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
8) 18 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
9) 18 नवंबर’ 2024 को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।