Cg News | छत्तीसगढ़ की झांकी ने नेशनल-मीडिया का दिल जीता, तारीफें बटोरीं

Spread the love

CG News | Chhattisgarh’s tableau won the hearts of national media and received praise.

रायपुर। गणतंत्रदिवस परेड में शामिल होने से पूर्व हुए प्रेसरिव्यू के दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से प्रदर्शित की जा रही झांकीबस्तर कीआदिम जनसंसद: मुरिया दरबारने राष्ट्रीय मीडिया की जमकर तारीफें बटोरीं। यह झांकी छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज में आदिमकाल से मौजूद लोकतांत्रिक चेतना का प्रमाण प्रस्तुत करती है। प्रेस रिव्यू का आयोजन नई दिल्ली की राष्ट्रीय रंगशाला में आयोजितकिया गया था।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झांकी निर्माण से जुड़ी टीम को अच्छे रिव्यू के लिए बधाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की झांकी का विषय केवल छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह झांकी आदिवासी समाज कीगौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं से दुनिया को परिचित कराएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ और जनजातीय समाजकी अस्मिता और उनकी सांस्कृतिक समृद्धि से दुनिया को परिचित कराने के लिए लगातार काम कर रही है।

प्रेस रिव्यू के दौरान झांकी के समक्ष छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने परब नृत्य का प्रदर्शन किया। वहीं,  मांदर की थाप के साथ बांसुरीकी मधुर तान ने सबका मनमोह लिया। गणतंत्रदिवस पर नईदिल्ली के कर्तव्यपथ पर प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ की झांकीबस्तर की आदिम जन संसद: मुरिया दरबारमें जगदलपुर के बस्तरदशहरे की परंपरा में शामिल मुरियादरबार और बड़ेडोंगर केलिमऊराजा को केंद्रीय विषय बनाया गया है। साथ ही झांकी की साजसज्जा में बस्तर के बेलमेटल और टेराकोटा शिल्प कीखूबसूरती से भी दुनिया को परिचित कराया गया है। झांकी के प्लेटफार्म पर लिमऊराजा के निकट ही बेलमेटल का बैठा हुआ सुंदर नंदीप्रदर्शित है, जो आदिम समाज के आत्मविश्वास और सांस्कृतिक सौंदर्य के प्रतीक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर चारोंदिशाओं में टेराकोटा शिल्प से निर्मित सुसज्जित हाथी सजे हुए हैं, जिन्हें लोक की सत्ता के प्रतीक के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है।मुरिया दरबार में बस्तर में आदिम काल से लेकर अब तक हुए सांस्कृतिक विकास की झलक भी दिखाई जा रही है। झांकी से सबसेसामने के हिस्से में एक आदिवासी युवती को अपनी बात प्रस्तुत करते हुए दर्शाया जा रहा है, युवती की पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम सेबस्तर के रहनसहन, सौंदर्यबोध और सुसंस्कारित पहनावे को प्रदर्शित किया जा रहा है।

लोक कलाकारों ने परब नृत्य की दी प्रस्तुत

आज प्रेस रिव्यू के दौरान छत्तीसगढ़ के लोककलाकारों ने नेशनलमीडिया के सामने परब नृत्य प्रस्तुत किया। परब नृत्य बस्तर की धुरवाजनजाति का लोकप्रिय नृत्य है, जिसमें नर्तक दल कतारबद्ध होकर नृत्य करता है। नृत्य के साथ करतब भी शामिल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *