जांजगीर-चाम्पा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के डोंगरी गांव में एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ग्राम डोंगरी निवासी फिरतराम पटेल और उसकी पत्नी पूर्णिमा बाई काम करने खेत पहुंचे थे और काम कर रहे थे। इस दौरान वहां टूटकर गिरे तरंगित तार की चपेट में पति-पत्नी आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस हादसे को विद्युत मंडल की लापरवाही का नतीजा बताया है।
उनका कहना है कि अस्थायी कनेक्शन का तार टूटकर गिरा था और इसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।