CG Big News | IAS Bipin Manjhi relieved from election office, see order
रायपुर। निर्वाचन आयोग ने IAS बिपीन मांझी को निवार्चन कार्यालय से रिलीव कर दिया है। बिपीन मांझी को निर्वाचन कार्यालय सेरिलीव करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था, जिस पर आज ECI की सहमति मिल गयी है।
दरअसल IAS बिपीन मांझी को राज्य सरकार ने पिछले दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल में नारायणपुर कलेक्टर बनाया है। नियम केमुताबिक निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी को अन्यंत्र भेजने के लिए ECI से अनुमति जरूरी होती है।
इसे लेकर 5 जनवरी को राज्य सरकार की तरफ से IAS बिपीन मांझी को रिलीव करने के लिए पत्र भेजा गया था। जिस पर ECI नेअपनी अनुमति दे दी है। वहीं एक नया ज्वाइंट सीईओ भी अप्वाइंट किया है। ECI की तरफ से भेजे गये पत्र में नीलेश क्षीरसागर कोज्वाइंट सीईओ के साथ ही एडिश्नल सीईओ बनाया गया है। वहीं 2013 बैच के IAS पीएस ध्रुव को ज्वाइंट सीईओ बनाया गया है।