CG Big News | Today the government can issue order for DA payment
रायपुर। जुलाई 23 से लंबित 4 % डीए भुगतान का आदेश आज शाम तक होने के संकेत हैं। सीएम विष्णु देव साय ने भुगतान के आदेश जारी करने का भरोसा दिलाया है। इस मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के नेताओं ने कल रात विजय बघेल, सांसद दुर्ग के नेतृत्व में सीएम से चर्चा की।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ देय तिथि से महंगाई भत्ता एवम् अन्य मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से देर रात मुख्यमंत्री निवास में भेंट विस्तार से विस्तार से किया गया। प्रतिनिधिमंडल में कमल वर्मा,प्रांतीय संयोजक राजेश चटर्जी,सतीश मिश्रा चंद्रशेखर तिवारी,पंकज पांडे यशवंत वर्मा,अजय तिवारी अश्वनी चेलक,संतोष वर्मा जवाहर यादव,राजेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने फेडरेशन की मांगों का समर्थन किया। इस किस्त के जारी होने पर राज्य के पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों को कुल 46% डीए मिलेगा। लेकिन अभी भी यह केंद्र से 4% कम ही रहेगा। जनवरी 24 में घोषित डीए लंबित रहेगा।