भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई का ये बोर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। यहां घऱ् के बोरिंग से अचानक उबलता पानी निकलने लगा है। वो भी इतना गरम की चावल उबल जाए। जैसे ही बोर से गरम पानी निकलने की जानकारी लोगों को हुई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
दरअसल मामला भिलाई के वार्ड 38 निवासी भरतलाल शर्मा के घर का है। जहां 28 साल पुराने बोर से उबलता गर्म पानी निकल रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा पिछले 15 दिनों से हो रहा है। इस अजीबोगरीब घटना को देख खुद घरवाले भी आश्चर्य में हैं। लगातार गर्म पानी निकलने वाली वजह से घर की मालिक प्रेमा देवी ने दुर्ग के पीएचई से इसकी टेस्टिंग भी कराई, लेकिन वे भी नहीं समझ पाए कि आखिर गर्म पानी के आने का क्या कारण है।
हालांकि कुछ देर गर्म पानी निकलने के बाद पानी ठंडा भी हो रहा है, लेकिन फिलहाल घरवाले इसे दैविक चमत्कार भी मान रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि घर के अंदर ही उनके यहां शिव और दुर्गा का मंदिर स्थापित है। उन्हें लगता है कि जब लैब के टेस्ट नार्मल है तो यह कोई दैविक चमत्कार ही हो सकता है।
दूसरी ओर सीएसवीटीयू के साइंटिस्ट अमित प्रकाश मुलातानिया अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने इस बार को स्वीकारा कि पानी काफी गर्म है। उन्होंने कहा कि वे सेंपल लेकर जा रहे हैं, लेकिन इसके पीछे के कारण जांच के बात ही पता चल सकेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि यह एरिया लाइम स्टोन का है और हो सकता है पानी में कैल्शियम या कोई अन्य केमिकल की मात्रा हो। लेकिन फिलहाल वे जियोलॉजिकल टेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि इसकी सच्चाई तक पहुंचा जा सका।