रायपुर। स्कूलों में युक्तियुक्त की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सदन में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जिलों से छात्रों की संख्या और शिक्षकों के कार्यरत और स्वीकृत पदों की जानकारी मांगी गयी है। सरकार की तरफ से कलेक्टर को मिले निर्देश के बाद अब शिक्षा विभाग की तरफ से सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक विद्यालय में दर्ज संख्या के आधार पर स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त शिक्षकों की और अतिशेष शिक्षकों की तथा अतिशेष में आने वाले शिक्षकों के नाम और विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण के लिए 10 से कम विद्यार्थीवाले स्कूलों की सूची निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर हार्ड व साफ्ट कॉपी में मांगी गयी है। सूरजपुर सहित कई जिलों से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेगी।