रायपुर। महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना को लेकर महिलाओं के अच्छी खबर आई है। महतारी वंदन योजना का फॉर्म फिर से राज्य में भरा जाना है। यह मौका उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा था या किसी अन्य कारण से उनका नाम छूट गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने टीआरपी न्यूज से बातचीत में योजना को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही महतारी वंदन योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे। फिलहाल उन्होंने तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह संकेत दिया है योजना के अंतर्गत एक बार फिर से फॉर्म भरे जाएंगे, जिसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनका नाम किसी वजह से पहली बार में छूट गया था।
9 किश्तों का महिलाओं को मिला लाभ
महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। राज्य में अब तक हितग्राही महिलाओं को 9 मासिक किश्तों में 5878 करोड़ रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। 9वीं किश्त का भुगतान राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु ने अपने दो दिवसीय के दौरान राजधानी रायपुर में अपने हाथों से किया।