बस्तर : आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही जारी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

Spread the love

बस्तर दंतेवाड़ा   गीदम जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला दंतेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं सामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन , श्रीमती उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना गीदम पुलिस के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक 19.07.2024 को सूचना मिली थी कि पुराना नाका पारा मेन रोड गीदम के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का बना धारदार बंडा चाकू लेकर घुम रहा है और धारदार बंडा चाकू को लहराते हुए मेन रोड में आने जाने वालो तथा वहां मौजूद आसपास के लोगो को दिखाकर डरा रहा हैै कि सूचना पर तत्काल थाना गीदम पुलिस मौके पर पहुुॅचकर उस व्यक्ति को पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम रविन्द्र पटेल उर्फ हनीसिंह पिता स्व0 महेश पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन पुराना नाका के पास थाना गीदम जिला दन्तेवाडा का रहना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 80/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। आरोपी आदतन बदमाश है, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट के मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *