भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से बीजेपी राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पीए ने पैसों की डिमांड की हैं। चौंकिए नहीं यह असल पीए नहीं बल्कि कोई जालसाज था। दरअसल मंत्री रामनिवास रावत से 5 लाख रुपए की डिमांड की गई। ठग ने मंत्री रामनिवास रावत से विजयपुर सीट पर उपचुनाव में हर तरह की सहायता करने और चुनावी मैनेजमेंट के नाम पर 5 लाख मांगे थे।मंत्री रामनिवास रावत ने पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच से शिकायत की।
शिकायत के आधार पर भोपाल की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत के पास बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पीए के नाम से जैसे ही ये फोन आया वे आश्चर्यचकित हो उठे। उन्होंने जानकारी ली तो खुलासा हुआ कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री के यहां से कोई फोन नहीं किया गया है।
मंत्री रामनिवास रावत ने तत्काल पुलिस को शिकायत की जिसके बाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पीए के नाम से फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि ठग ने बीजेपी संगठन महामंत्री के नाम पर कितनों को फोन किया था।