अर्जुनी पुलिस और सायबर टीम ने मोटर सायकल चोर को लिया गिरफ्त में

Spread the love

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी- में मोटरसाइकल चोरी करने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।ग्राम तेलीनसत्ती का रहने वाले प्रार्थी भोला राम ध्रुव द्वारा अर्जुन थाना में मोटरसाइकिल चोरी की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। बता दें भोलाराम ग्राम तेलीनसत्ती बायपास के पास सुनील साहू के जमीन को किराये पर लेकर मूर्ति निर्माण का कार्य किया करता था।18 तारीख को काम कर रात्रि में पण्डाल अन्दर से बंद कर अपना जूपिटर स्कूटी को रख कर सो गया था दूसरे दिन सुबह उठ कर देखने पर स्कूटी पण्डाल पर मौजूद नहीं था।जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान अर्जुनी पुलिस को पतासाजी करते मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी विवेक मेहरा जूपिटर स्कूटी को बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की 19 तारीख की सुबह 2:30 बजे अपने साथी मोनू ठाकुर निवासी तिफरा बिलासपुर के साथ मिलकर स्कूटी को चोरी कर अर्जुनी मोड़ के पास रखकर ग्राम अर्जुनी रोड किनारे बजाज डिस्कवर को चोरी कर बस स्टैण्ड के पीछे ले जाकर छुपा कर रखना बताया।आरोपी विवेक मेहरा के बरामद कराये जाने पर जूपिटर स्कूटी एवं बजाज डिस्कवर को विधिवत जप्त कर लिया गया है।

आरपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सन्नी दुबे,प्रआर. जामवंत देशमुख,खोमेंन्द्र भारद्वाज सायबर सेल से प्रआर. देवेंद्र राजपूत,लोकेश नेताम,आर.योगेश नाग,आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा,विकाश द्विवेदी, युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल ,मनोज साहू,देवेन्द्र साहू,दीपक साहू, कमल जोशी राजेश साहू ,खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *