बस्तर :- संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज शनिवार को बस्तर बन्द का आव्हान किया गया है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा बन्द का आव्हान है कि बस्तर में अनाधिकृत घुसपेठियों को गांव/शहर से पहचान कर बाहर करें तथा जहाँ किरायेदार के रूप में निवास कर रहे हैं, बाहर कर जिला/पुलिस प्रशासन को सूचित करें। सर्व आदिवासी समाज द्वारा बस्तर की प्रबृद्ध जनता, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, जीवन की अनिवार्य सेवाओं को छोड़ सभी से बस्तर बन्द को समर्थन देने की अपील है
बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की दिनांक 16.08.2024 को कार्यकारिणी समिति की आपात बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जगदलपुर जिला बस्तर जगदलपुर से प्राप्त पत्र पर चर्चा की गई, जिसमें एक दिवसीय बस्तर बंद में चेम्बर से समर्थन मांगा गया है, इस पर कार्यकारिणी ने बैठक के उपरान्त चेम्बर पदाधिकारियों की कलेक्ट्रेट में एस.डी.एम. व अन्य अधिकारी के साथ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी, विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया और शनिवार को दोपहर 2 बजे तक बस्तर बन्द का चेम्बर नैतिक समर्थन करती हैं। इस बंद को आवश्यक सेवा से दूर रखा गया है। उक्त जानकारी विमल बोथरा महामंत्री बस्तर चेंबर आफ कामर्स जगदलपुर द्वारा प्रेषित की गई है…