धर्मेंद्र यादव धमतरी
धमतरी में शासन की मंशानुरूप आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन हर सोमवार को किया जाता है।वही आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा जिले के वनांचल एवं दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, शिकायत और मांगों को गंभीरता से सुना जाता है और संवेदनशीलता से उन पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जाते हैं।लेकिन कुछ दिन पहले आयोजित जनदर्शन में प्रमुख रूप से एक युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलाने को आवेदन कलेक्टर को सौंपा है।
यह युवक धमतरी जिले के ग्राम अमेठी का रह वासी है जिसका पूरा नाम यश कुमार है।आपको बता दें यश कुमार का कहना है कि यश कुमार का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।वह फोन के जरिए प्रेमिका से बातें भी किया करता था,कभी कभी मेल मिलाप भी हुआ करता था लेकिन इसकी जानकारी प्रेमिका के घर के सदस्यों को लग गई।जिस कारण यश को उसकी प्रेमिका से बात करने और मिलने से मनाही कर दिया गया।काफी दिनों से अपनी इस समस्या को लेकर यश परेशान रहा करता था।
यश कुमार अपनी इस समस्या का निराकरण करने 8 जुलाई को जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंच गया और कलेटर नम्रता गांधी को अपनी आपबीती सुनाई।