कपड़ा व्यापारी से 150 करोड़ की ठगी का खुलासा, बंटी बबली गिरफ्तार

Spread the love

जशपुर: पत्थलगांव में करीब 150 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है, जिससे व्यापारियों में दहशत फैल गई है। पत्थलगांव निवासी अमित अग्रवाल कपड़ा व्यापारी और रायगढ़, बिलासपुर के तीनों व्यवसायियों से ड्रेस सप्लाई के नाम पर 19 करोड़ के साथ साथ 90 करोड़ का सप्लाई की ठगी करने वाली ‘बंटी-बबली’ जोड़ी (अनीता उपाध्याय निवासी बरेली और करुणाकर उर्फ रत्नाकर उपाध्याय निवासी जौनपुर) को पत्थलगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पुलिस ने दो अन्य आरोपियों सौरभ सिंह, प्रांशु अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अभी फरार हैं। आरोपियों ने भारत सरकार का नाम लेकर राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन (RGSM) के नाम पर फर्जी टेंडर निकालकर व्यापारी से 40 लाख की टेंडर सिक्योरिटी और 30 करोड़ का माल सप्लाई करवा लिया। सप्लाई के बाद दिए गए 5.29 करोड़ के चेक बाउंस हो गए। व्यापारी द्वारा बार-बार मांग करने पर आरोपी टालमटोल करते रहे।

पत्थलगांव पुलिस ने धारा 316(2),316(5),318(4),336(1),338,336(3),340(2),341(1),346,61(2) अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।दो आरोपियों की तलाश जारी है। इनके खिलाफ दूसरे राज्यों में भी अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने प्रेस कांग्रेस कर जानकारी दी एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल ने बहादुरी के साथ खेल खेलते हुए उनके मांद में जाकर फर्जी व्यापारी बनकर उनसे संपर्क साधा ताज होटल में दोनों के बीच 1 हजार करोड़ के बिजनेश डील हुई, ओर बंटी और बबली दोनों ही पुलिस के जाल में फंस गए। जब पुलिस ने युवक को पकड़ना चाहा तो युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया और एसडीओपी से ही उलझ पड़े, युवक की पत्नी ने अपने साथियों के साथ अपने पति जो एसडीओपी के बाहों की जकड़ में था उसे छुड़ाने मुक्का पाई करने लगे जिससे एसडीओपी को हल्की चोट भी आई है। बता दे कि आरोपी महंगे वाहन महंगी घड़ी का स्वामी है।इनके ट्रस्ट द्वारा कंपनी ने 610 करोड़ का ओएनजीसी से सीएसआर को अपलाई किया था , इससे पहले भी सीएसआर मद से करोड़ों रुपए ले चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *