सुकमा में नक्सलियों की कायराना हरकत: उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या, क्षेत्र में फैली दहशत

Spread the love

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी बौखलाहट और क्रूरता का परिचय दिया है। तारलागुड़ा पंचायत के उपसरपंच मूचाकी रामा की नक्सलियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बैनपल्ली गांव में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, बिना वर्दी में आए माओवादी मूचाकी रामा को घर से जबरन उठा ले गए और पास के जंगल में ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को सुरक्षित निकाला. शव को वैधानिक कार्यवाही के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *