भारत पर पाक साइबर हमला: रक्षा वेबसाइटों को किया हैक, संवेदनशील डाटा लीक, एजेंसियां अलर्ट पर

Spread the love

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब साइबर जंग भी तेज हो गई है। पाकिस्तानी हैकर ग्रुप ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ ने भारत की कई रक्षा वेबसाइटों को हैक करने का दावा किया है।

Pak

हैकर्स ने भारतीय मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (IDSA) से जुड़ा संवेदनशील डेटा हैक करने का दावा करते हुए डिफेंस कर्मियों की निजी जानकारी और लॉगिन क्रेडेंशियल्स लीक कर दिए हैं। साथ ही, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को डिफेस कर उस पर पाकिस्तान का झंडा और अल खालिद टैंक की तस्वीरें पोस्ट कर दी गईं।

Pak1

 

इस घटना के बाद संबंधित वेबसाइटों को एहतियातन अस्थायी रूप से ऑफलाइन कर दिया गया है और साइबर ऑडिट शुरू कर दी गई है। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पाकिस्तान प्रायोजित संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है।

सरकार ने इस गंभीर साइबर उल्लंघन को लेकर सख्त रुख अपनाया है और ऐसे हमलों की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति पर काम जारी है। एजेंसियां लगातार साइबर स्पेस की निगरानी कर रही हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *