रायपुर : शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) के अंतर्गत प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया सोमवार को नवा रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में शुरू हुई। यह प्रक्रिया 5 मई से 6 मई तक दो दिनों में पूरी की जा रही है।
पहले दिन राज्य के 23 जिलों के लिए कुल 44,054 सीटों पर लॉटरी निकाली गई। शेष 10 जिलों की लॉटरी प्रक्रिया 6 मई को संपन्न की जाएगी। इस वर्ष आरटीई पोर्टल के माध्यम से कुल 1,05,372 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से दस्तावेज जांच के बाद 69,553 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।
लॉटरी के माध्यम से राज्य भर के 6,628 निजी स्कूलों में कुल 52,007 सीटों पर चयन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित की गई, जिसमें लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी, उप संचालक आशुतोष चौरे, सहायक संचालक महेश नायक, आरटीई सेल के अधिकारी, प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के राजीव गुप्ता, पालकगण और पालक संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि आरटीई के तहत राज्य सरकार निजी स्कूलों में नामांकित बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करती है। यह प्रवेश स्कूलों में कक्षा के अनुसार 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर दिया जाता है, जिससे शिक्षा को समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ बनाया जा सके।