CG Electricity Rate Down: भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। इस बार बिजली बिल में लगने वाला फ्यूल पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) माइनस (CG Electricity Rate Down) में चला गया है, जिससे अप्रैल माह का आने वाला मई का बिल पहले से कम आएगा।
एफपीपीएएस शुल्क, जो पहले उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डाल रहा था, अब -0.15% हो गया है। बीते मार्च माह में यही शुल्क 12.61% था, जिससे उपभोक्ताओं को काफी ज्यादा बिल चुकाना पड़ा था। यह पहली बार हुआ है जब यह शुल्क माइनस में गया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
उद्योगों और बड़े उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
अधिक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता, व्यवसायिक संस्थान (CG Electricity Rate Down) और विशेष रूप से उद्योगों को इस महीने सबसे ज्यादा फायदा होगा। उद्योगों में हर महीने लाखों यूनिट बिजली की खपत होती है, ऐसे में एफपीपीएएस शुल्क के न लगने से इनकी लागत में लाखों रुपए की बचत होगी। हालांकि, यह राहत फिलहाल केवल एक माह के लिए ही है, क्योंकि एफपीपीएएस शुल्क हर माह नए सिरे से तय होता है और यह फिर से बढ़ भी सकता है।
छोटे उपभोक्ताओं को मिली कम राहत
छोटे घरेलू उपभोक्ताओं, जिनकी खपत कम होती है, को इस राहत का असर थोड़ा कम महसूस होगा। जैसे कि यदि कोई उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली खर्च करता है, तो उसे लगभग 50 रुपए की बचत होगी। वहीं, 400 यूनिट खपत करने वालों को करीब 239 रुपए की राहत मिलेगी।